राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रतिभा सम्मान समारोह 12 जनवरी को वल्लभ महाविद्यालय मंडी में

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश द्वारा 7 अक्तूबर 2018 को आयोजित प्रांत स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं का "प्रतिभा सम्मान समारोह" 12 जनवरी 2019 को वल्लभ महाविद्यालय मंडी में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० एस० पी० बंसल (कुलपति, तकनीकी विश्वविद्यालय हि०प्र०), विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० नागेश ठाकुर (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अभाविप), कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री० पृथीपाल सिंह (पूर्व प्रांत अध्यक्ष, अभाविप) शिरकत करेंगे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 9वीं से 12वीं कक्षा के 852 स्कूलों से 41,428 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था और 290 परीक्षा केंद्रों पर 36524 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस प्रतियोगिता का परिक्षा परिणाम 21 नवंबर, 2018 को घोषित किया गया था, जिसमें  बी०के० पब्लिक सिनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुर के +2 कक्षा के छात्र अभिषेक ने 94 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल के +1 कक्षा के छात्र रवि ठाकुर ने 91 अंक लेकर दूसरा स्थान, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की छात्रा प्रिया ठाकुर ने 90 अंक लेकर कर प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।




एसवीएम कुमारसैन की 10वीं कक्षा की छात्रा शिवांगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि के 10वीं कक्षा के छात्र प्रदीप ठाकुर, भारती विद्यापीठ बैजनाथ की +1की छात्रा चारू, न्यू भारत पब्लिक स्कूल बिझड़ी हमीरपुर के +1 के छात्र हर्ष राणा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थौना सरकाघाट के +1 के छात्र आदित्य शुक्ला ने संयुक्त रूप से 89 अंक प्राप्त किए थे।







प्रांत मंत्री राहुल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 25,000₹ , दूसरे स्थान पर 15,000₹, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11,000₹ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 5 अन्य विद्यार्थियों को 5000₹ के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Comments